watch-tv

स्प्रिंग डेल प्ले स्कूल जी. के. एस्टेट में मनाया गया विश्व धरा दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 20 April  : स्प्रिंग डेल प्ले स्कूल जी.के. एस्टेट चंडीगढ़ रोड में नन्हे मुन्ने बच्चों ने हरी धरा खुशहाल धरा का संदेश देते हुए विश्व धरा दिवस को बड़े ही सुचारू रूप के साथ मनाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे पेड़-पौधे चाँद-सितारे, सूरज और भिन्न-भिन्न जीव-जंतुओं के रूप में सजे नज़र आए। इस अवसर पर बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधि में भी बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने धरा विषय पर मनमोहक कविताएँ सुना कर धरती को हरा-भरा साफ़ सुथरा और निर्मल रखने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर स्कूल के माननीय चेयरपर्सन मैडम अविनाश कौर वालिया ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों की खूब प्रशंसा की और सभी बच्चों को अपनी धरती को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का शुभ संदेश भी दिया। इसके साथ ही डायरेक्टर्स  मनदीप वालिया तथा कमलप्रीत ने भी अपनी धरती को खूबसूरत और स्वच्छ रखने के लिए सभी को प्रेरित किया।

Leave a Comment