watch-tv

विजिलेंस की सिविल अस्पताल में रेड, मेडिकल रसीद देने की एवज में रिश्वत लेते कर्मी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 फरवरी। सिविल अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात एक सेहत कर्मी को विजिलेंस की टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी ने मेडिकल की रसीद जारी करने के लिए पहले 3 हजार रुपए पहले लिए थे और फिर 7 हजार रुपए लिए। जानकारी देते हुए विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम जतिंदर है। जतिंदर जस्सल कालोनी का रहने वाला है। अधिकारियों मुताबिक विजय कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की टीम ने जब सिविल अस्पताल में रेड की तो पूरे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी जतिंदर ने शिकायतकर्ता विजय कुमार से मेडिकल रिपोर्ट की रसीद जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। विजय के मुताबिक आरोपी पहले 3 हजार रुपए ले चुका था और बाकी बचे 7 हजार रुपए उसने सात हजार रिश्वत ली। जिसके चलते उसे मौके पर पकड़ लिया।

Leave a Comment