watch-tv

दोमोरिया पुल पर नई रेलवे लाइन बिछाने का काम हुआ शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 2 दिसंबर। लुधियाना में नई दिल्ली-अमृतसर नई रेल लाइन डालने का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। जिसके चलते सोमवार से 90 दिन के लिए दोमोरिया पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि इस पुल के बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वहीं अभी इसका रूट डायवर्ट प्लान भी जारी नहीं किया गया है। लेकिन बता दें कि इस पुल के पास शहर के प्रमुख बाजार मौजूद है। हजारों की गिनती में रोजाना लोग इन बाजारों में आते जाते हैं। हालांकि पुल के आसपास मौजूद दुकानदारों की और से भी इसका विरोध किया गया था। उनका कहना था कि इस पुल के 90 दिन के लिए बंद होने के कारण उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। हालांकि इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इसका कोई समाधान नहीं किया गया।

Leave a Comment