एनसीआर के इस शहर में हुआ वर्क फ्रॉम होम, अन्य शहरों में भी उठी मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/20 नवंबर: एनसीआर में खराब एयर क्वालिटी के चलते गुरुग्राम में ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है। शहर के डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी है कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शहर के सभी प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे। इन ऑफिस के कर्मचारी 20 नवंबर से लेकर अगले आदेश तक घर से ही काम करेंगे। इससे प्रदूषण को कम करने और क्षेत्र में एयर क्वालिटी को बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही लोगों की हेल्थ पर भी कम प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा एनसीआर के अन्य शहर भी इसकी मांग कर रहे हैं।
गुरुग्राम में बढ़ा प्रदूषण
मंगलवार यानी 19 नवंबर की सुबह शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 तक पहुंच गया था। खतरे के स्तर से ऊपर होने के कारण शहर में दिनभर स्मॉग की स्थिति बनी रही। इसके अलावा लगातार टेमप्रेचर में गिरावट भी देखी गई। इस स्थिति को मैनेज करने के लिए एनसीआर में ग्रेप का चौथा चरण चालू हो गया है। इसके चलते मैन्युफैक्चरिंग वर्क के साथ-साथ होटलों में तंदूर और कोयले आदि जलाने पर भी रोक लगाई गई है।
अन्य शहरों में बढ़ती मांग
गुरुग्राम के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में भी एक्यूआर खतरे के निशान को पार करता नजर आ रहा है। जहां दिल्ली में एक्यूआर आज शाम 4 बजे तक एक्यूआर 494 पहुंच गया, वहीं नोएडा का एक्यूआर आज 368 रहा है। फरीदाबाद की बात करें तो इसका एक्यूआर 173 और गाजियाबाद का एक्यूआर 348 रहा है। ऐसे में इन शहरों में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस स्थिति को मैनेज करने के लिए इन शहरों में भी कुछ समय के लिए वर्क फ्रॉम होम मोड लाना होगा।
————–

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव