watch-tv

लोकसभा चुनाव में व्यापारियों को आ रही परेशानी, वूलन एसोसिएशन ने की डीसी से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 मई। देश में लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव कमीशन की और से कैश कैरी करने के नियम तय करने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसे देखते हुए वूलन मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन के चेयरमैन संजू धीर ने डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी से फोन पर बातचीत की। जिस पर उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने क्लियर किया की 50 हजार रुपए तक कैश कैरी किया जा सकता। वही उन्होंने इस बात का भी शहर के व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी को भी कैश कैरी संबंधी पेरशान किया जायएगा और साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की फैक्ट्री वर्कर भी 50 हजार रुपए तक कैश कैरी कर सकता है। अगर 1 लाख या उससे ज्यादा कैश कोई कैरी करेगा उस पर विभाग की जरूर नजर होगी। संजू धीर ने कहा कि लुधियाना जिला प्रशासन और चुनाव कमीशन की तरफ से अलग अलग तरीकों से शहरवासियों खासकर व्यापारी वर्ग को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है। मगर फिर भी ज्यादातर व्यापारी वर्ग में इस बात को लेकर अलग अलग तरह की स्थिरिब्बन हुई है। जिसके चलते संजू धीर की और से डीसी के साथ बातचीत कर समस्या बताई गई।

Leave a Comment