लुधियाना 12 जुलाई। चंडीगढ़ रोड स्थित एक बैंक में काम कर रहे लकड़ी कारीगर की अचानक शकी हालातों में मौत हो गई। दो भाइयों के बाद अब तीसरे बेटे की मौत होने के कारण परिवार सदमे में है। लाश देखकर साथी वर्करों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जमालपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान जरनैल सिंह के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जरनैल सिंह लकड़ी कारीगर था। वह चंडीगढ़ रोड स्थित इंडियन बैंक की ब्रांच में लकड़ी का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी मौत हो गई। परिवार की और से इस मौत के पीछे शक जाहिर किया है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को बैंक के सीसीटीवी कैमरे चैक कराने की अपील की है।
दो भाइयों की हो चुकी मौत
जरनैल की मां वीरपाल कौर ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं। 5 साल पहले उसके बड़े बेटे और दूसरे बेटे की मौत हो गई थी। अब 5 साल बाद उसके छोटे बेटे जरनैल की मौत हो गई। वीरपाल कौर के अनुसार उनका परिवार बहुत गरीब है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करना बहुत मुश्किल है। जरनैल के कोई संतान नहीं थी। भाई की मौत के बाद परिवार ने जरनैल की शादी उसकी पत्नी से करवा दी।