लुधियाना, 7 अगस्त। शहीद करतार सिंह सराभा के पुश्तैनी गांव सराभा में लोगों को बड़ी राहत मिली है। यहां भगवान महावीर सेवा सोसाइटी की महिला शाखा ने सीवरेज लाइन डलवाई है।
जानकारी के मुताबिक गांव की सरपंच कमलजीत ग्रेवाल व कर्नल मनदीप ग्रेवाल (सेना मैडल प्राप्त) ने समाजसेवी राकेश जैन स इस कार्य को कराने के लिए संपर्क किया था। राकेश जैन एवं नीलम जैन ने सर्वे के बाद इस कार्य को करने की स्वीकृति देकर 300 फुट का 12 इंची सीवरेज पाइप डलवा दिया। इस मौके पर सरपंच कमलजीत गरेवाल ने बताया अब यह पानी सीधा हमारे गांव में बने टोबे में जाएगा। इस सराहनीय कार्य के लिए महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री ऋचा जैन सह कोषाध्यक्ष रमा जैन, सोनिया जैन एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा उनको विशेष समिति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
———-