शहीद करतार सराभा के पुश्तैनी गांव में भगवान महावीर सेवा सोसाइटी की महिला शाखा ने डलवाई सीवरेज लाइन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 7 अगस्त। शहीद करतार सिंह सराभा के पुश्तैनी गांव सराभा में लोगों को बड़ी राहत मिली है। यहां भगवान महावीर सेवा सोसाइटी की महिला शाखा ने सीवरेज लाइन डलवाई है।

जानकारी के मुताबिक गांव की सरपंच कमलजीत ग्रेवाल व कर्नल मनदीप ग्रेवाल (सेना मैडल प्राप्त) ने समाजसेवी राकेश जैन स  इस कार्य को कराने के लिए संपर्क किया था। राकेश जैन एवं नीलम जैन ने सर्वे के बाद इस कार्य को करने की स्वीकृति देकर 300 फुट का 12 इंची सीवरेज पाइप डलवा दिया। इस मौके पर सरपंच कमलजीत गरेवाल ने बताया अब यह पानी सीधा हमारे गांव में बने टोबे में जाएगा। इस सराहनीय कार्य के लिए महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री ऋचा जैन सह कोषाध्यक्ष रमा जैन, सोनिया जैन एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा उनको विशेष समिति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

———-

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी