भाव-विभोर होकर नाचते-गाते झूमते रहे श्रद्धालु, महामाई के जयकारों से गूंजा इलाका
लुधियाना, 28 सितंबर। पावन पर्व नवरात्रों को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से महागर के श्री गीता मंदिर विकास नगर में मनाया जा रहा है। इस दौरान भक्तों द्वारा 108 अखंड ज्योतियों प्रज्ज्वलित कर इनमें घी डाल कर के माता जी की आराधना की जा रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि नवरात्रों में महिला श्रद्धालु प्रतिदिन दुर्गा सप्तसदी का पाठ बड़ी श्रद्धा से कर रही हैं। मां जगदम्बे को रिझाने के लिए महिलाओं द्वारा डांडिया की सुंदर प्रस्तुति मां की भेंटे पर की जा रही है। पंजाब में डांडिया की शुरुआत पिछले 18 वर्ष पहले हुई थी। इसका श्रेय मंदिर सभा को जाता है। यहां पारंपरिक गुजराती परिधान में डांडिया और गरबा होता है। महामाई की चौकी में धार्मिक गायक अपनी हाजरी संगीत में भजन और भेंटे गा कर करते हैं। दूसरी तरफ भक्तजन श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के दरबार में नाचते हैं।
समारोह में मुख्यातिथि पूर्व कौंसलर व समाजसेविका श्रीमती ममता आशु, मीडिया हाउस ‘जनहितैषी’ और यूटर्न टाइम की ओर से आए विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा, सुश्री हिना सिंघल, पंडित राजन शर्मा, अमन सेठ, भूपिंदर सिंह ज्योतिषी को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दूसरी ओर शनिवार रात धार्मिक गायक शिवांग बेटा ने माता जी का संगीतमय गुणगान किया। वहीं, डांडिया में विशेषरूप से सेव गर्ल चाइल्ड के थीम पर प्रस्तुति दी गई। बाद में श्रद्धालुओं के लिए व्रत वाला भण्डारा लगाया। मंदिर कमेटी के महासचिव प्रदीप ढल ने बताया कि इस बार कमेटी और श्रद्धालुओं के सहयोग से पंजाब के बाढ़ पीड़ितो फंड भी दिया जा रहा है। जब भी राज्य में कोई विपत्ति आई तो मंदिर सभा सदैव यथाशक्ति से अपना योगदान करती है।
———–