जब भी देश पर कोई भी आपदा आई उसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए महिला शाखा द्वारा तन मन धन से पूर्ण जरूरतमंद परिवारों को सहयोग किया जा रहा है जो आज इस आपदा के कारण असहाय महसूस कर रहे हैं जैसे की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में निरंतर जरूरत अनुसार उन्हें सहयोग किया जा रहा है,इसी के अंतर्गत, जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों में रहने वाली बहने भी बने आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा के अंतर्गत गांव एवं पोस्ट चक चिमना , तहसील बिश्नना ,जम्मू में एक सिलाई केंद्र, इलाका के समाजसेवी अनिल कुमार (मुख्य प्रभारी,जम्मू कश्मीर भारत नशा मुक्ति अभियान,) के सहयोग से एवं सिलाई केंद्र शकुंतला देवी की देखरेख में खोला जा रहा है, और अभी तक इलाका से 20 से ज्यादा बहनों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है, इसके लिए लुधियाना से 10 सिलाई मशीन और उनके साथ पूरी एसेसरी लुधियाना से भेजी जा रही है आज उसके लिए एक मीटिंग का आयोजन जैन स्थान, सिविल लाइन में किया गया महिला शाखा अध्यक्ष नीलम जैन ने बताया, सिलाई केंद्र के लिए टोटल सामान एक गुप्त दान के रूप में आया है, और हम उसे दानवीर परिवार का आभार व्यक्त करते हैं, और महिला शाखा द्वारा यह दूसरा सिलाई केंद्र खोला जा रहा है और आने वाले समय में भी जहां पर जरूरत होगी सर्वे के उपरांत ऐसा सहयोग दिया जाएगा,इस मौके पर महिला शाखा अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री ऋचा जैन, कोषाध्यक्ष कविता जैन ,सह कोषाध्यक्ष रमा जैन, सोनिया जैन सुषमा जैन, मधु जैन किडले ग्रुप, राष्ट्रपति अवॉर्डी सरदार गुरदेव सिंह (हेड क्लर्क ,पुलिस कमिश्नर ऑफिस लुधियाना) भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, आदि अन्य उपस्थित थे