महिलाओं ने तीज इवेंट में पंजाबी बोलिया डाली और गिद्दा डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 26 July : रूबी कालड़ा और उमंग की ओर से तीज उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रितु अग्रवाल और मोनिका गुप्ता ने चीफ गेस्ट डॉ शैली और अंजलि का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया। गुरदीप खरे ने पंजाबी बोलियां डाली और गिद्दा डाला। सभी महिलाओं ने तीज पर पंजाबी ड्रेस डाल कर पहुंचे ।इस दौरान खूब डांस किया।मिसेज तीज का खिताब सिमरन, फर्स्ट रनरअप का रितु, सेकेंड रनरअप रमनदीप और थर्ड रनरअप का खिताब किरन ने जीता।तम्बोला गेम भी सभी ने खेला। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर नैनी,रमन  और चेरी खरबंदा ने डांस परफॉर्म किया। इस मौके पर कुलवंत भमरा और किरण लूथरा विशेष तौर पर शामिल हुए। सभी ने मिलकर बॉलीवुड गानों में खूब डांस किया और मस्ती की।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री