नूंह जिले का मामला, अवैध निर्माण तोड़ने गई टीम पर पथराव, बुलडोजर के शीशे टूटे
नूंह 23 जनवरी। जिले के पुन्हाना इलाके में अवैध कॉलोनियों को हटाने पहुंची डीटीपी की टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया। जिससे बुलडोजर के शीशे टूट गए। उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी हाथापाई की। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमले की आरोपी एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिला नगर योजनाकार अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिनेश कुमार के साथ यह वारदात हुई। उनके मुताबिक विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पुन्हाना के पटाकपुर, ठेक और डुडौली में भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित कर उनमें निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस साथ लेकर अवैध निर्माण कार्य को बुलडोजर से ढहाया गया। विभाग की टीम ने गांव पटाकपुर में करीब 7 एकड़ भूमि में निर्माणाधीन डीपीसी और कनेक्टिंग रास्तों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही गांव डुडौली सीमा में करीब 5 एकड़ भूमि में विकसित कॉलोनियों को तोड़ा गया।
जब टीम गांव ठेक में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने लगी तो बुलडोजर के सामने दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हो गई। महिलाओं ने टीम को घेरकर बुलडोजर पर पथराव कर दिया और कार्रवाई में लगे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ हाथापाई करने लगीं। महिलाओं के झुंड को देखते हुए पुलिस टीम भी हरकत में आ गई और महिलाओं को हटाया गया। पथराव में बुलडोजर का शीशा टूट गया। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार के मुताबिक महिलाओं ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
महिलाओं ने बुलडोजर के ड्राइवर के साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया। इसी दौरान एक शबनम नाम की महिला को पथराव के दौरान पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विरोध के बाद भी टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।
————–