जीरकपुर,, 17 सितम्बर –
ढकोली और पीर मुछल्ला क्षेत्र की महिलाओं द्वारा आयोजित रामलीला का विरोध मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। हिंदू संगठनों ने शहर के पटियाला चौक पर रोष प्रदर्शन किया और महिला रामलीला कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और परशुराम के किरदार महिलाओं द्वारा निभाए गए तो वह पंचकुला-जीरकपुर हाईवे जाम कर देंगे। संगठनों ने कहा कि पिछले साल भी इसी तरह का विरोध किया गया था और तब किरदार बदलने का आश्वासन देकर कमेटी ने उन्हें धोखा दिया था। इस बार वह किसी भी कीमत पर महिला पात्रों को आदरणीय किरदार निभाने की अनुमति नहीं देंगे।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पंचकुला में भाजपा की सरकार होते हुए भी इस तरह की अनुमति कैसे दी जा सकती है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि दो दिन में मामले में केस दर्ज नहीं हुआ तो हाईवे जाम किया जाएगा और रामलीला में आने वाले अतिथियों का भी विरोध किया जाएगा।बॉक्स
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करवाया।
एसएचओ ढकोली सिमरजीत सिंह शेरगिल ने कहा:
“हमें पता चला कि हिंदू संगठनों के कुछ लोग पटियाला चौक में विरोध कर रहे हैं। हमने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत करवाया और दो दिन का आश्वासन दिया है। रामलीला कमेटी से बात कर मामले को सुलझाया जाएगा। यदि हल नहीं निकला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला धार्मिक है, इसलिए सभी पक्षों से शांत रहने की अपील की गई है।”
एसएचओ ढकोली सिमरजीत सिंह शेरगिल




