माई वे ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओ से किया सवाल
लुधियाना 27 मई : माई वे ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष अजिंदर कौर ने मौजूदा चुनावी सिस्टम में सभी प्रमुख दलों के नेताओ से सवाल किया की उनकी पार्टी द्वारा महिलाओ के नाम पर कोरी राजनीति करने के इलावा और क्या किया गया इसका जवाब वो खुलकर जनता को दे उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा की बेशक केंद्र में सरकार किसी भी दल या संयुक्त गठबंधन की हो हमेशा ही महिलाओ के हक के नाम पर खोखली राजनीति की जाती है उन्हे मुफ्त की सुविधाओं का हकदार ही माना जाता है संवैधानिक तौर पर बनता हक देने के लिए कोई भी दल व नेता गंभीर नही जबकि महिला शक्ति ने अपना परचम हर क्षेत्र में लहराया है बेशक खेल जगत की बात हो या सेना के तीनों अंगो की बात हो शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक व घरेलू से लेकर विदेश सेवा तक हर तरफ महिलाओ ने अपनी कबलियत का लोहा मनवाया.देश को चलाने के लिए बतौर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्री से लेकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद सहित लोकसभा की स्पीकर के पद पर भी महिलाओ ने बेहतर संचालन किया लेकिन अभी तक उन्हें पूर्ण अधिकार देने की बजाय मुफ्त की योजनाओं का लाभ लेने तक सीमित रखा गया है.अजिंदर कौर ने कहा की अन्य वर्गो व नगर निगम की तरह विधानसभा लोकसभा राज्यसभा में भी महिलाओ के लिए सीट व पद आरक्षित होने चाहिए जोह महिलाएं घर के चूल्हे चौंके को बेहतरी से चला सकती है वो इस देश की विधानसभा व संसद में भी लोकहित की आवाज को पुख्ता ढंग से बुलंद कर सकती है.उन्होंने सभी दलों के नेताओ से अपील की के वो महिलाओ को बराबरी का दर्जा देने के लिए अपना स्टैंड स्पष्ट करे.