लायंस क्लब मंडी गोबिंदगढ़ की महिला सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अतिथियों ने आयोजकों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों की भरपूर सराहना की

मुकेश घई

मंडी गोबिंदगढ़, 29 जुलाई। लायंस क्लब इंटरनैशनल जिला 321-एफ के सबसे बड़े क्लब लायंस क्लब मंडी गोबिंदगढ़ ने जिमखाना क्लब में ‘तीज उत्सव’ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब की महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

यह आयोजन पारम्परिक त्यौहार को मनाने का एक सुंदर अवसर होने के साथ नारी शक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और लोक परंपराओं को निभाने का प्रयास भी था। क्लब के पीआरओ लायन संदीप सडाना ने बताया कि चेयरपर्सन डॉ. रजनी गुप्ता के साथ ही को-चेयरपर्सन ममता वर्मा और शीतल गोयल ने आयोजन की जिम्मेदारी कुशलता से निभाई। समारोह में तीज से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गईं। कार्यक्रम की मुख्यातिथि क्लब की फर्स्ट लेडी सीमा बांसल और विशिष्टातिथि शालू ऐरन रहीं। उन्होंने समारोह के आयोजन के लिए क्लब की टीम की भरपूर सराहना की।

———

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।