Listen to this article
अतिथियों ने आयोजकों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों की भरपूर सराहना की
मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़, 29 जुलाई। लायंस क्लब इंटरनैशनल जिला 321-एफ के सबसे बड़े क्लब लायंस क्लब मंडी गोबिंदगढ़ ने जिमखाना क्लब में ‘तीज उत्सव’ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब की महिला सदस्य उपस्थित रहीं।
यह आयोजन पारम्परिक त्यौहार को मनाने का एक सुंदर अवसर होने के साथ नारी शक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और लोक परंपराओं को निभाने का प्रयास भी था। क्लब के पीआरओ लायन संदीप सडाना ने बताया कि चेयरपर्सन डॉ. रजनी गुप्ता के साथ ही को-चेयरपर्सन ममता वर्मा और शीतल गोयल ने आयोजन की जिम्मेदारी कुशलता से निभाई। समारोह में तीज से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गईं। कार्यक्रम की मुख्यातिथि क्लब की फर्स्ट लेडी सीमा बांसल और विशिष्टातिथि शालू ऐरन रहीं। उन्होंने समारोह के आयोजन के लिए क्लब की टीम की भरपूर सराहना की।
———