Listen to this article
हिसार,, 26 सितम्बर—
स्टार परिवार क्लब की तरफ से बुधवार को डांडिया रास व माता रानी का कीर्तन आयोजित किया गया। महिलाओं ने इस दौरान सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम बाईपास पर स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। स्टार क्लब की प्रेसिडेंट सोनल सिंगला व वाइस प्रेसिडेंट अंजू जैन ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला। परवेश अरोड़ा व उनके साथियों ने माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर महिलाएं जमकर झूमी। कार्यक्रम में पुष्पा बंसल खांडेवाले, रूबी गोयल और हिसार निवासी शिल्पा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति अहलावत ने शिरकत की। उसके बाद तंबोला व डांडिया रास रखा गया। जिसमे महिलाओं ने भाग लिया और डांडिया नृत्य किया। सजावट का कार्य रितु बंसल, गरिमा, सोनल, मीना, अंजू व रेणु के सहयोग से किया गया।