डॉ गगनप्रीत कौर द्वारा स्किन केयर मास्टर क्लास में महिलाओ ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 Sep :  स्किनग्लैम और सिल्वर आर्क की ओर से रेडियंट यू स्किनकेयर मास्टरक्लास का आयोजन स्मॉल वर्ल्ड कैफे,सिल्वर आर्क मॉल में किया गया।इसका आयोजन डॉ गगनप्रीत कौर से किया गया।इसमें शहर की प्रमुख महिलाएं,ब्लॉगर्स,इनफ्लुएंसर्स और डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। डॉ गगनप्रीत ने सभी को स्किन के बारे ने जानकारी दी।उन्होंने सभी को टिप्स दिए की कैसे हम अपनी स्किन का ध्यान रख सकते है। उन्होंने कहा कि हार्मोनल परिवर्तन और अन्य कारकों के कारण उम्र बढ़ने के लक्षण अधिक प्रमुखता से दिखाई देने लगते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वर्षों तक धूप से होने वाली क्षति, प्रदूषण, डिहाइड्रेशन और अनहेल्‍दी डाइट का भी स्‍किन पर बड़ा बुरा प्रभाव पड़ता है। ज्यादतर वर्किंग लेडीज अपनी त्वचा को लेकर लापरवाह हो जाती हैं। जिसके चलते उन्हें स्किन एजिंग का सामना समय से पहले करना पड़ता है। अगर आप स्किन केयर की कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो आप अपनी स्किन को जवां बनाए रख सकती हैं।उन्होंने स्किनग्लैम को इतमाल करने के लिए कहा ।इस मौके राशि अग्रवाल,फिक्की फ्लो अनामिका घई,पूजा तुल्ली,सीमा चोपड़ा, डॉली बहल, डॉ स्वाति खुराना, आस्था सेठी,रीना अग्रवाल,अनुराधा,ऋतु, अमिता आदि उपस्थित रही।

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*