महिलाओ ने फन गेम्स खेलकर खूब एंजॉय किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 जुलाई :

फ्रेंड्स एंड फैमिली लेडीज ग्रुप की तरफ किट्टी पार्टी की गई। इस दौरान किट्टी मेंबर्स डिफरेंट लुक में पहुंचीं। किसी ने शॉर्ट ड्रेस, किसी ने कॉर्ड सेट तो किसी ने डांगरी सूट लुक कैरी किया। हरप्रीत खुराना ने किट्टी होस्ट की। उन्होंने बताया कि इस दौरान फन गेम्स खेलकर खूब एंज्वॉय किया गया। सोलो, ग्रुप और सेल्फी क्लिक कर इस पार्टी को मेमोरेबल बनाया गया। कई मजेदार एक्टीविटीज भी करवाई गईं, विनर्स को गिफ्ट्स दिए गए। इस पार्टी में फन और म्यूजिकल गेम्स खेलकर मस्ती की गई।। इस तरह इस पार्टी में सभी ने मिलकर खूब एंज्वॉय किया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री