पंजाब 4 फरवरी। बठिंडा में कोट शमीर रामा रोड पर मंगलवार को एक स्कूल वैन की महिला कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। राजविंदर कौर (45-50) नामक महिला कंडक्टर बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन में बैठा रही थी। इस दौरान वैन की खिड़की खुली होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वैन से नीचे गिर गई। दुर्भाग्य से वह वैन के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सहारा जन सेवा संस्था के कार्यकर्ता संदीप सिंह ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो महिला सड़क किनारे मृत पड़ी हुई थी।
पैर फिसलने के कारण महिला वैन के नीचे आ गई
मृतका की पहचान राजविंदर कौर के रूप में हुई, जो पाल सिंह की पत्नी थी। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉ. हर्षित गोयल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पैर फिसलने के कारण महिला वैन के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। समाज सेवी संस्था की मदद से मृतका के शव को बठिंडा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।