होजरी मालिक द्वारा लड़कियों समेत पांच लोगों के मुंह पर कालिख पोतकर गलियों में घूमाने का मामला
पीड़ित परिवार बोला – हम सफाई देते रह गए और वह पीटते रहे
लुधियाना 23 जनवरी। बहादुर के रोड पर स्थित गुरप्रीत नगर में दीप कलेक्शन होजरी फैक्ट्री मालिक परमिंदर सिंह द्वारा मैनेजर व साथियों के साथ मिलकर वर्कर तीन लड़कियों, एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष पर चोरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद उनके मुंह पर कालिख पोतकर और गले में चोर की तख्ती उन्हें इलाके में घुमाया था। इस मामले में पंजाब महिला कमिशन की चेयरपर्सन द्वारा एक्शन ले लिया गया है। कमिशन की और से पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से मामले की स्टेट्स रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए गए हैं। दूसी तरफ वीरवार को पंजाब स्टेट महिला कमिशन राज लाली गिल और पंजाब स्टेट चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमिशन के चेयरमैन कंवरदीप सिंह लुधियाना पहुंचे। दोनों कमिशन के चेयरमैन की और से पीड़ित परिवार के साथ उनके घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के बयान लिए। फिर कमिशन द्वारा पुलिस कमिश्नर के साथ मुलाकात कर मामले की जानकारी हासिल की। इस दौरान कमिशन ने कहा कि अगर किसी ने कोई गलती की है तो यह नहीं कि तालिबानी हुकम सुना दो और जो मर्जी करो। ऐसे अपराध के लिए बख्शा नहीं जाए। वहीं कमिशन राज लाली ने कहा कि फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। फैक्ट्री को खुलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होजरी फैक्ट्री मालिक परमिंदर सिंह द्वारा पीड़ितों की दो महीने की सैलरी नहीं दी जा रही थी। सैलरी न देनी पड़ी तो यह सब किया गया।
कमरे का लॉक तोड़कर उठाया सामान, गोदाम में पीटा
वहीं जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपियों द्वारा अकेले कालिख पोतने और गलियों में घुमाया ही नहीं गया। बल्कि पीड़ित परिवार के घर का लॉक तोड़कर वहां से कपड़े भी उठाए गए थे। जबकि फिर उक्त वर्करों को गोदाम में ले जाकर बुरी तरह से पीटा भी गया।
दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
दूसरी तरफ थाना जोधेवाल की पुलिस ने दीप कलेक्शन होजरी के मालिक परमिंदर सिंह, मैनेजर मनप्रीत सिंह, मोहम्मद कैश और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी मनप्रीत सिंह और मोहम्मद कैश को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि फैक्ट्री मालिक परमिंदर सिंह फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी होशियारपुर में है। जिसके चलते पुलिस की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है।
लोग रोकने की जगह हंसकर बना रहे थे वीडियोज
वहीं महिला कमिशन राज लाली ने कहा कि आज कल लोगों द्वारा ऐसे अपराध को होने से रोकने की जगह, उल्ट उसे बढ़ावा दिया जा रहा है। जब महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा था तो लोग हंस रहे थे। बल्कि वीडियोज बना रहे थे। यहां तक कि लोग मारो मारो की आवाजें भी लगा रहे थे। लेकिन यह गलत है।
एक नहीं कई अपराधों के तहत होगी कार्रवाई
दोनों कमिशन के चेयरपर्सन ने कहा कि दीप कलेक्शन होजरी के मालिक परमिंदर सिंह व उसके साथियों द्वारा अकेले वर्करों के मुंह पर कालिख पोतने का ही अपराध नहीं किया। बल्कि उसने बाकी आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के घर का जबरन लॉक खोला और सामान उठाकर ले गए। वहीं एक नाबालिग लड़की से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी और फिर उक्त लड़की की वीडियो बनवाकर जनतक किया। यह धाराएं भी उसमें जोड़ी जाएंगी।
हम सफाई देते रहे और वे पीटते रहे
पीड़ित परिवार ने कहा कि वह दुकान से नए कपड़े खरीदकर लाए थे। जिसे आरोपी फैक्ट्री मालिक व उसके साथी अपने बताते रहे। परिवार ने कहा कि उन्होंने जिस दुकान से कपड़े लिए, उसके मालिक से भी बयान दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह आरोपियों को सफाई देते रहे और वह हमें फिर भी पीटते रहे।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बहादुर के रोड पर स्थित दीप कलेक्शन होजरी फैक्ट्री में उक्त पीड़ित लोग नौकरी करते है। मालिक परमिंदर सिंह द्वारा उन पर कपड़ा चोरी करने के आरोप लगाए गए। जिसके बाद मालिक ने मैनेजर व साथियों के साथ मिलकर सभी के मुंह पर कालिख पोती, गले में मैं चोर हूं कि तख्ती डाली और पूरे इलाके में घुमाया था। जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।