दिनदिहाड़े भीड़ से भरे बाजार में महिला का पर्स छीन ले गए बदमाश, रिश्तेदार के साथ आई थी शॉपिंग करने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 16 मई। जगराओं में कुक्कड़ चौक के पास रिश्तेदार महिला के साथ शापिंग करने आई एक महिला का बुलेट सवार तीन लुटेरे दिनदिहाड़े भरे बाजार पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर दुकानदारों ने लुटेरों का पीछा किया। लेकिन वह गलियों से निकलते हुए फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं शहर के बीचो बीच दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पूरे शहर में डर का माहौल बन गया। पीड़िता गांव सिधवां कलां की रहने वाली गुरप्रीत कौर है। मामे की सूचना मिलने पर जगराओं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार महिला जगराओं के कुक्कड़ बाजार में अपने रिश्तेदार के साथ खरीददारी के लिए आई थी। जब वह समान खरीदने के लिये किसी दुकान पर जा रही थी। इस दौरान कुक्कड़ चौक पर बुलेट सवार लुटेरों ने महिला का पर्स छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे सब्जी मंडी की तरफ से सुभाष गेट की ओर फरार हो गए। हालांकि वारदात के बाद आस पास के दुकानदारों ने लुटेरों का काफी पीछा किया। लेकिन लुटेरे सुभाष गेट से काउंके कलां रोड की ओर भागने में कामयाब रहे।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री