सोनीपत 30 March : एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। और जहां परिजनों ने महिला की मौत का आरोप उसके पति एवं अन्य परिजनों पर लगाया है। पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू की है और महिला का शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और वही इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग उठाई है।
जानकारी के अनुसार पानीपत जिला के गांव पसीना कला निवासी प्रियंका की शादी गोरङ निवासी सचिन से हुई थी। जो कि फिलहाल सेक्टर 15 में रह रहे थे। मृतका के भाई प्रीतम ने बताया कि उनकी बहन का पति सचिन शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहा था और प्रियंका को प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि वह हर वक्त प्रियंका को ताने मारता था कि तुम्हारे घर वालों ने दिया ही क्या है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने बताया कि मृतक की मां गीता रानी की शिकायत पर गीता के पति सचिन, गीता के सास आशा, सचिन का बाप विजय, सचिन का भाई अनुराग पर धारा बीएनएस 80 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।