ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो कमरे में देखने गए अफसर, तब पता चला हादसे का
लुधियाना 19 फरवरी। यहां लाडोवाल स्थित एनडीआरएफ हैड क्वार्टर में सनसनीखेज हादसा हो गया। एक महिला कॉन्स्टेबल ने वहां सरकारी आवास में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के मुताबिक मामला संदिग्ध मानकर लाडोवाल थाने की पुलिस जांच कर रही है। महिला कॉन्स्टेबल ने अपना दुपट्टा पंखे से बांधा और फांसी लगा ली। मृतका सिमरनजीत कौर (25) की थी। मृतका मानसा के छब्बर गांव की रहने वाली थी। वह पिछले साल 7 सितंबर को लुधियाना में एनडीआरएफ हैडक्वार्टर में ड्यूटी पर आई थी। उसके आत्महत्या करने का पता तब चला, जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची। तब उसके वरिष्ठ अधिकारी उसे देखने उसके कमरे में गए।
काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद अधिकारियों ने दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। अधिकारियों ने देखा कि महिला कॉन्स्टेबल दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत लाडोवाल थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया और उसके परिजनों को सूचित किया। फिलहाल पुलिस को मृतका के कमरे और शव के आसपास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला। जिसके चलते मौत के कारणों का पता नहीं चल सका।
———–