खन्ना 30 मई। समराला के ढिलवां गांव के गुरुद्वारा साहिब में एक महिला द्वारा बेअदबी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे इलाके में रोष की लहर फैल गई। समय की नजाकत को समझते हुए पुलिस ने क्विक एक्शन लिया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करते हुए आरोपी महिला जसवंत कौर को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि गांव की जसवंत कौर, जिसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है, गुरुद्वारा साहिब में आती है। वह पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सुशोभित स्थान पर बैठकर पावन स्वरूप के अंगों से छेड़छाड़ करती है। फिर पावन स्वरूप को एक तरफ एकत्रित कर देती है। जब अन्य संगत आकर माथा टेकती है तो वहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप से हुई छेड़छाड़ का पता चलता है। इस घटना के बाद इलाके के कई सिख संगठनों के नुमाइंदे मौके पर पहुंच गए। गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब माछीवाड़ा से भी एक जत्था आया। जिसके बाद पुलिस ने जसवंत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप से छेड़छाड़ की गई। स्वरूप बिल्कुल सुरक्षित है।
