हरियाना/यूटर्न/9 अगस्त: हरियाणा के जींद में एक महिला, उसके पति द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए मांगें जाने से तंग आकर अमरेहड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। सदर थाना पुलिस ने महिला, उसके पति तथा बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अमरेहड़ी निवासी सतीश ने बताया कि उसकी तथा उसके भाई आजाद ने गांव में ही आटा चक्की की दुकान की हुई है। वह दोनों शादीशुदा हैं। आटा चक्की पर उसके भाई आजाद की गांव की ही एक महिला के साथ बोलचाल हो गई। इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। उनके घर तक आजाद का आना-जाना होने लगा। सतीश ने आजाद को बताया कि यह महिला अच्छी नहीं है, इसलिए उससे दूर रहे। तब उसके भाई आजाद ने बताया कि महिला के पास उसके फोटो हैं और वह उसे ब्लैकमेल कर रुपए मांग रही है। इस मामले में गांव में पंचायत भी की, लेकिन वह ब्लैकमेल करने से नहीं हटे। महिला व उसके पति तथा बेटे द्वारा बार-बार ब्लैकमेल करने से तंग आकर उसके भाई ने गुरुवार को मकान में छत पर बने कमरे में चुन्नी के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आजाद द्वारा फांसी लगा सुसाइड करने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर क्राइम आफ सीन टीम पहुंची और शव को फंदे से उतारकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गांव के ही नरेश, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
——————–
