watch-tv

थाने में पेट्रोल डाल महिला द्वारा आत्मदाह की कोशिश, बदमाशों से मिलीभगत के लगाए आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 अप्रैल। दशमेश नगर की एक महिला रविवार सुबह थाने में बोतल में पेट्रोल भरकर आत्मदाह करने थाने पहुंच गई। इस दौरान महिला राजविंदर कौर ने पुलिस पर फेक आईडी बनाने और हमला करने वाले बदमाशों से मिलीभगत होने के आरोप लगाए। इस दौरान महिला ने खुद पर पेट्रोल डालने की कोशिश की। लेकिन महिला मुलाजिम द्वारा उसे रोका गया। जिसके बाद मौके पर थाने के अफसर आए। जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को वापिस जाने को कहा। जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उसकी बेटी की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई थी। जिसकी पुलिस को शिकायत दी। यहां तक कि पुलिस कमिश्नर से भी तीन बार मुलाकात की। लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते बदमाशों ने दो दिन पहले उसके पति को रास्ते में घेरकर टांग तोड़ दी। पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है, जबकि उसकी बेटी की फेक आई.डी बनाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। युवक सरेआम उसे इलाके में धमकाते हैं। जबकि वह फिर से धमकियां दे रहे हैं। लेकिन पुलिस की उनके साथ सेटिंग होने के चलते कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

आज भी चल रही फेक आईडी
जानकारी देते हुए महिला राजविंदर कौर ने कहा कि उसने 20 मार्च की थाना डिवीजन नंबर 6 में शिकायत लिखवाई हुई है। 17 मार्च को रिश्तेदारी में से किसी व्यक्ति ने आईडी बनी देख उन्हें सूचित किया। जिस युवक ने आई.डी बनाई थी उसके उन्होंने थप्पड़ मार कर आई.डी से प्रोफाइल फोटो हटवाई। उस युवक के पास आईडी उसी तरह से चल रही है।

एएसआई ने बेटी को बोले अपशब्द
राजविंदर कौर ने कहा कि उसने एएसआई हरचरण सिंह के खिलाफ भी ऑनलाइन शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। एएसआई हरचरण सिंह से जब वह आरोपियों के खिलाफ दी शिकायत का स्टेटस पूछने जाती है तो वह उसकी बेटी के बारे अपशब्द बोलता है। वहीं इसकी वीडियो भी है। जबकि सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने कहा कि मारपीट के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। सतनाम सिंह ने कहा कि एएसआई हरचरण सिंह के खिलाफ यदि कोई वीडियो महिला के पास है तो जरूर जांच करवाई जाएगी। बाकी मामले की जांच करवाई जा रही है।

Leave a Comment