हरियाना/यूटर्न/10 नवंबर: हरियाणा के पानीपत जिले में देर रात जाटल रोड नहर के पास एक महिला पर एसिड अटैक करने का सामने आया है। इस हमले में महिला बुरी तरह झुलस गई। वहीं महिला पर एसिड फैंकने वाले आरोपी मौके का फायदा उठाकर बाइक पर फरार हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ अपने घर से सब्जी लेने के लिए जा रही थी। पीछे से दो बाइ और दो युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जब महिला ने उनको देखा तो वह भागने लग़े इतने में ही पीछे से बाइक पर आए दो और युवकों ने उसपर एसिड फेंक दिया। महिला बुरी यह झुलस गई और आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
रिश्तेदारों ने ही किया हमला
महिला के पति ने जब उसको बेसुध हालत में पड़ा देखा तो वो दौडक़र उसके पास पहुंचा। वो महिला के इलाज के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल पहुंचा जहां और डॉक्टर की देखरेख में महिला का उपचार चल रहा है। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । वहीं महिला का आरोप है कि उसकी रिश्तेदार ने ये हमला किया है।
रिश्तेदारों से बताया जान का खतरा
पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि हमला करने वालों में एक उसकी ननद का पति है तो दूसरा उसका बेटा है। पीडि़ता का आरोप है की उसकी रिश्तेदार पहले भी उसके परिवार को धमकी दे चुके है और कहते है की उन्हें पानीपत में नहीं रहने देंगे । महिला के परिवार ने अपने रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है।
———–
