watch-tv

भगवान का नाम सच्चे मन और सच्ची श्रद्धा से जिंदगी का रास्ता खुद मिल जाएगा:- श्री गौर दास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 July :  श्री सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी मन्दिर में श्री राधा गोविन्द सरकार एवं श्री दंडी स्वामी जी महाराज जी की कृपा से और प.श्री जगदीश चंद्र कोमल जी के आशिर्वाद से और प. श्री राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे वृन्दावन से पधारे परम श्रदेय

श्री गौर दास जी महाराज कथा करने के लिए पधारे है।कथा करते हुए श्री महाराज जी ने कहा कि आज बताया कि रावण की अभिमान श्री हनुमान जी ने सुन्दर कांड में ही लंका ‘में जाकर दूर किया था। रावण सीता जी अर्थात शक्ति को इसलिए चुरा कर ले गया था,कि वो शक्ति की मालिक बन सके, जबकि हमें शक्ति का पुत्र बन कर रहना चाहिए, मालिक बन कर नहीं ,आज बहुत सारे देशों के पास परमाणु बम है, और को अपने आप को इसका मालिक मानते है, यही कारण है कि यदि किसी देश में हमे एकू या कुछ लोगों को सहार करना हो, तो ‘परमाणु बम छोडने पर उस देश में हजारों लोग मर जायेंगे, जबकि हमारे देश में नारायण अस्त्र, ब्रहस्त्र, फशुपति अस्त्र आदि में हमारे महा पुरुष उनकी अस्त्रों को जिस एकका वध करना होता था उसी पर छोड़ते थे और फिर वापिस भी बुला लेते थे जैसे अर्जुन ने अवह भामा पर छोड़ा और फिर जब संसार में आपका बुरा प्रभाव होने लगा तो अवत्थामा का और अपन ब्रहमास्त्र (परमाणुबम) वापिस बुला लिया।श्री महाराज जी ने कहा भगवान का नाम लेना है सच मन से लो।भगवान की कृपा से ही सब कुछ होता है।भगवान कृपा सभी पर पड़ती है।हम जिस मर्जी भाव से भगवान का नाम ले सकते है।बस सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए।यह जन्म मिला है इसलिए जायदा से ज्यादा समय भगवान के नाम लो। हम संसार के बंधन में बंधे हुए है,इसलिए सोच समझ के रास्ता या अपनी मंजिल चुनो।इस बार 9 दिन तक होने वाली सुन्दर कांड की कथा में भाव सुनाया जा रहा है।इसके साथ रविवार को साप्ताहिक हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन हुआ।जिसमे श्री श्री सिद्ध पीठ सेवा परिकर द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।

Leave a Comment