हरियाना /यूटर्न/3 अक्तूबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। वहीं, चरखी दादरी विधानसभा सीट के गांव समसपुर के लोगों ने नेताओं से अजीब डिमांड कर डाली है। इस गांव में पिछले 12 साल से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को पानी के टैंकर महंगे दामों पर मंगवाने पड़ रहे हैं। गांव के जल घर से जो पानी सप्लाई होता है, उसका प्रयोग ग्रामीण नहीं करते। गांव की महिलाएं बताती हैं कि इस पानी से पांव धोने तक से उनको एलर्जी हो जाती है। वे मोल खरीदकर पानी पीते हैं। खरीदे पानी का प्रयोग पशुओं को पिलाने और कपड़े धोने के लिए किया जाता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने बताया कि यहां हर पार्टी का नेता उनको पहले हुए चुनाव में आश्वासन देकर जा चुका है। लेकिन उनकी दिक्कत का समाधान नहीं हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 12 साल से जल घर में कोई काम नहीं करवाया गया। जिससे गंदे पानी की आपूर्ति होती है। टैंक का ढक्कन तक चेंज नहीं किया गया है। एक वीडियो में लोगों की परेशानी सुनी जा सकती है। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गंदा पानी नल से निकल रहा है। जल घर में भी पानी में साफ तौर पर गंदगी दिख रही है। अब विधानसभा चुनाव के बीच लोगों ने दो टूक ऐलान किया है कि वे लोग उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो जल घर से सप्लाई हो रहा गंदा पानी पीकर दिखाएगा। हर चुनाव में उन लोगों को आश्वासन तो मिला, लेकिन असल में बिजली-पानी की कमी आज भी इस गांव में है।
नौरंगाबास राजपूतान के लोग नहीं डालेंगे वोट
इससे पहले चरखी दादरी जिले के गांव नौरंगाबास राजपूतान के लोग भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। ग्रामीणों ने एक होर्डिंग भी गांव के गेट पर लगवाया है। जिसमें नेताओं को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी गई है। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए उन लोगों ने डिमांड की थी। लेकिन नौरंगाबास जाटान गांव को हॉस्पिटल के लिए 75 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई। जिसके बाद गांव के लोग सरपंच जय सिंह की अगुआई में धरना दे रहे हैं। लोगों ने अब एकजुट होकर सभी पार्टियों के नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है।
—————
वोट दे देंगे, बस ये पानी पीकर दिखा दो, नेताओं से क्यों डिमांड कर रहे इस गांव के लोग? वीडियो वायरल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं