क्या किसानों का ट्रैक्टर बनेगा जीत का फैक्टर? समझें पूरा समीकरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/19 सितंबर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कस्बे से लेकर गांव तक हर जगह चुनावी चर्चा हो रही है। अगर चरखी दादरी विधानसभा सीट की बात करें तो नुक्कड़ और चौहारे पर किसान चुनाव पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक लंबा ने बातचीत करते हुए कहा कि इलाके में विकास कहीं गुम हो गया है, उसकी तलाश अभी तक पूरी नही हुई है। शहर से लेकर गांव तक की सडक़ें की हालात पूरी तरह से खराब है। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या इस बार किसान भाइयों का ट्रैक्टर बनेगा जीत का फैक्टर?
चरखी दादरी के लोगों का कहना है कि हर बार नेता आते हैं और वादा करके चले जाते हैं। चरखी गांव के किसानों ने कहा कि इस बार के चुनाव में उनका ट्रैक्टर ही जीत का फैक्टर साबित होगा। बरसाना गांव की महिलाओं ने रागिनी गीत गाते हुए कहा कि महंगाई की वजह से हरी सब्जी को वो दस दिन में एक बार खाती है, दिहाड़ी मजदूरी भी उन्हें पूरे महीना नहीं मिल पाता है, उज्वला योजना सिर्फ प्रचार बनकर रह गया है।
अग्निवीर योजना से नाराज दिखे युवा
चरखी दादरी के युवा अग्निवीर योजना से खासे नाराज दिखे। उन्होंने अपनी तकलीफों को साझा करते हुए कहा कि उम्र निकल जाने की वजह से जॉब नहीं कर पा रहे हैं। अगर जो वेकेंसी निकलती भी है तो फॉर्म भरवाने के नाम पर पैसा ले लिया जाता है, लेकिन भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत ही नहीं हो पाती है। अटेला गांव के बुजुर्गों ने कहा कि जो पेंशन मिल रही थी, वह भी पिछले 8 महीने से बंद है। हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है। स्कूल के मास्टरों को चुनाव की ड्यूटी में लगा दिया गया है। उन्होंने चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि नेता चुनाव के समय सिर्फ 2 महीने के लिए दिखाई देते हैं।
रोजगार के साथ पानी की बड़ी समस्या
तोशाम में सबसे बड़ी मंडी अनाज की मंडी है। वहां की कुछ महिलाओं ने बताया कि होली दिवाली की तरह उन्हें भी चुनाव का इंतजार रहता है, क्योंकि पांच सालों के बाद नेता उनके पास आते हैं। लोगों को वोट देने का अधिकार मिलता है। महिलाओं ने कहा कि वे महंगाई से परेशान हैं। आखिर चुनाव के समय ही पेट्रोल और सिलेंडर सस्ता क्यों हो जाता है। वहीं, इस विधानसभा के युवाओं ने रोजगार के साथ ही सबसे बड़ी समस्या पानी का बताया। उन्होंने प्रदूषित पानी होने की वजह से गांव के सभी लोग गंजे होते जा रहे हैं। युवाओं ने कहा कि डिग्री होने के बावजूद वे बेकार बैठे हुए हैं। इस बार वे वोट नहीं डालेंगे।
वंशवाद से परेशान है जनता
तोशाम विधानसभा के खरकरी माखवान गांव के रहने वाले राजेश पंघाल ने कहा कि उनकी विधानसभा वंशवाद से परेशान है। वे भजन लाल की एक ही पीढ़ी को वोट क्यों दे। सब्जी बेचने वाले रमेश ने कहा कि आखिर कैसे टमाटर 100 के पार चला जाता है और 100 के पार होने के बाद भी उन्हें पूरी लागत भी नहीं मिल पाती है। उन्होंने वोट देने के सवाल पर कहा कि उनका ट्रैक्टर ही किसी भी पार्टी की जीत का फैक्टर बनेगा। रमेश टमाटर वाले ने यह भी कहा कि चुनाव की तारीख बदलने से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है।
खेती से बचत तो छोडि़ए लागत भी नहीं निकलती
वहीं, झांवरी गांव के रहने वाले किसान राजकुमार खयालिया ने कहा कि वे कपास और धान की खेती करते हैं और इसी पर पूरा परिवार निर्भर है, लेकिन बचत तो छोडि़ए लागत भी सरकार नहीं देती है। तोशाम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सत्यवीर ने कहा कि सालों से इस विधानसभा के निवासी एक ही परिवार को वोट देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यहां बदलाव होगा। इसी गांव के रहने वाले कमल पंघाल ने मतदान की तारीख में हुए बदलाव को लेकर कहा कि जनता के टैक्स के पैसे की सिर्फ और सिर्फ बर्बादी है।
—————-

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है