पंजाब में बड़ी सियासी-हलचल, नामचीन इंडस्ट्रियलिस्ट राजिंदर गुप्ता क्या बीजेपी से होंगे राज्यसभा सांसद !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में भी जीत की पूरी संभावना के बावजूद अचानक उन्होंने सूबे में सरकारी पद छोड़ा तो छिड़ी नई चर्चाएं

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर। पंजाब में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही सियासी-हलचल तेज हो गई है। नामचीन उद्योगपति व ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के राज्यसभा में जाने के आसार बन गए हैं।

जानकारी के मुताबिक गुप्ता ने पंजाब आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया। जबकि आप सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया। यहां गौरतलब है कि पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ट्राइडेंट ग्रुप की शाखाएं हैं। ऐसे में सियासी जानकार कयास लगा रहे हैं कि मध्य प्रदेश से भी खास आर्थिक ताल्लुक रखने वाले गुप्ता देश-विदेश में अपने कारोबारी नेटवर्क के मद्देनजर चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं। दरअसल एमपी के पूर्व सीएम शिवराज चौहान बाद में रास सांसद बने थे और फिर उनको केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया था। ऐसे में मध्य प्रदेश में उनकी राज्यभा सीट खाली है।

यहां काबिलेजिक्र है कि केंद्रीय मंत्री चौहान के परिवार में विवाह समारोह के दौरान पंजाब से खास मेहमानों में गुप्ता विशेष तौर पर पहुंचे थे। फिर बीते दिनों चौहान जब पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए थे, तब भी गुप्ता उनसे खासतौर मिले थे। सियासी जानकारों की मानें तो चौहान के साथ गुप्ता के पारिवारिक संबंध बहुत खास हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री चौहान अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए नामचीन उद्यमी राजिंदर गुप्ता को भाजपा कोटे से रास सांसद बनवाने का भरपूर प्रयास कर सकते हैं।

पंजाब में आप की खाली रास सीट को लेकर सस्पेंस :

लुधियाना में वैस्ट विधानसभा सीट पर उप चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा जीते थे। लिहाजा अरोड़ा के इस्तीफे के बाद यह एक रास सीट पंजाब में खाली हो गई थी। ऐसे में सियासी जानकार मान रहे थे कि सूबे की आप सरकार से सरकारी पद के जरिए जुड़ चुके नामचीन उद्यमी राजिंदर गुप्ता ही पंजाब से राज्यसभा जाएंगे, क्योंकि सूबे में सत्ताधारी पार्टी बहुमत में है। अब बदले हालात में जानकार मान रहे हैं कि गुप्ता चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं। ऐसे में फिर यही सस्पेंस बना है कि आखिर आप से राज्यसभा में कौन नॉमिनेट होगा।

———–

Leave a Comment

विपक्ष पंजाब के विकास में बाधा डालने की हर जगह कोशिश कर रहा है: मुख्यमंत्री *पंजाब की प्रगति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई *पंजाब के विकास में बाधा डालने के लिए विपक्ष की आलोचना *कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में लोगों को गुमराह कर रहा है *लेहरा विधानसभा क्षेत्र को 20.61 करोड़ रुपये की सौगात दी*

विपक्ष पंजाब के विकास में बाधा डालने की हर जगह कोशिश कर रहा है: मुख्यमंत्री *पंजाब की प्रगति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई *पंजाब के विकास में बाधा डालने के लिए विपक्ष की आलोचना *कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में लोगों को गुमराह कर रहा है *लेहरा विधानसभा क्षेत्र को 20.61 करोड़ रुपये की सौगात दी*