लुधियाना 22 अप्रैल। श्री राम लीला कमेटी सिविल लाइंस के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट के.आर. सीकरी और सीनियर वाइस प्रधान हरीश सग्गड़ की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित शिव शक्ति मंदिर में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में श्री राम लीला मैदान गलाडा ग्राउंड नजदीक पैवेलियन मॉल में शराब का ठेका और अहाता खोलने पर पंजाब सरकार, जिला प्रशासन, एक्साइज विभाग के खिलाफ हिंदू संगठनों द्वारा शराब का ठेका और अहाता बंद करवाने को प्रदर्शन की रुप रेखा तैयार की गई। इस मीटिंग में सीकरी ने बताया कि इस राम लीला मैदान गलाडा ग्राउंड सिविल लाइन में हिंदू धर्म का सबसे पवित्र त्योहार दशहरा मेले का 10 दिवसीय आयोजन किया जाता है। इस मेले में हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ मेला देखने के लिए आते हैं। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा ने कहा कि धार्मिक स्थल पर शराब का ठेका खोल कर एक्साइज विभाग के अफसरों के काम पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्होंने धार्मिक स्थल पर शराब का ठेका खोलने की मंजूरी कैसे दी। जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। इस दौरान तजिंदर शर्मा, खुशी आनंद, सम्राट शर्मा, सतीश धीर, सतीश गर्ग, विकास,गोरभ कालिया, राकेश कुमार, रमेश महाजन, अवतार सिंह गंभीर, रमेश कुमार, अवनेश गोयल, अशोक जैन, विशवाजीत, मनीष आहुजा, एडवोकेट रोमेश शर्मा और एडवोकेट राजेश कश्यप उपस्थित थे।
शराब का ठेका बंद नहीं हुआ तो एक्साइज विभाग के खिलाफ करेगें प्रदर्शन – के.आर. सिकरी
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं