वीरवार को लॉन्च होगी ‘आहार मित्र’ ऐप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– हरियाणा श्रम विभाग द्वारा लॉन्च की जा रही ऐप प्रदेश के श्रमिकों को अटल – श्रमिक – किसान कैंटीनों से जोड़ेगी

चंडीगढ़, 30 अप्रैल – पारदर्शिता और जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा श्रम विभाग की ओर से एक मई को ‘आहार मित्र’ मोबाइल ऐप लॉन्च की जा रही है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को निकटतम अटल – श्रमिक – किसान कैंटीन की लोकेशन, सेवा की उपलब्धता, योजनाओं की जानकारी और फीडबैक देने जैसी सुविधाएँ प्रदान करेगी जिससे श्रमिकों – किसानों और मज़दूरों को पौष्टिक आहार मिलना और आसान हो जाएगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह मोबाइल ऐप श्रमिकों को प्रदेश के सभी अटल श्रमिक – किसान कैंटीनों से जोड़ने का कार्य करेगी जिससे श्रमिकों के लिए भोजन वितरण को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। इस व्यवस्था को कारगर तरीके से लागू करने के लिए सभी अटल – श्रमिक – किसान कैंटीनों में एआई सक्षम फेस बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं ताकि लाभार्थियों की सटीक गिनती की जा सके। श्रम विभाग द्वारा इन कैंटीनों में यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली से उपभोक्ताओं को तेज़, कैशलेस, त्वरित और पारदर्शी लेन – देन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि अटल – श्रमिक – किसान कैंटीनों में आने वाले लोगों की गिनती और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। हरियाणा श्रम विभाग इस योजना के कार्यान्वयन, अनुदान और निगरानी के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर में कुल 196 अटल – श्रमिक – किसान कैंटीनों का संचालन प्रारम्भ किया है। इन कैंटीनों के ज़रिए सरकार ने श्रमिकों, किसानों और दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले वर्गों के लिए रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। ‘आहार मित्र’ ऐप एन्ड्रिइड फ़ोन पर उपलब्ध है और इसका ios संस्करण शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। ऐप में लोकेशन मैपिंग, भोजन डैशबोर्ड और शिकायत निवारण प्रणाली जैसी विशेषताएं भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन कैंटीनों में केवल 10 रुपए में स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है।  यह पहल HSIIDC, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) और पंचायतों के

सहयोग से संचालित की जा रही हैं। जबकि इसका एकीकृत प्रबंधन श्रम विभाग, हरियाणा द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अगस्त 2025 तक कैंटीनों की संख्या 200 तक और अगले दो वर्षों में 600 तक पहुँचाने की घोषणा की है।

Leave a Comment