पत्नी विदेश जाकर फैमिली के साथ हुई सेटल, फिर पति से 21 लाख मंगवा मारी ठगी, पर्चा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोगा 10 मई। मोगा के गांव खोटे में एक युवक को पहले उसकी पत्नी छोड़कर विदेश भाग गई। जिसके बाद वहां पर 21 लाख रुपए मंगवा लिए। पैसे लेने के बाद पत्नी ने बातचीत करनी ही बंद कर दी। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने गांव खोटे के रहने वाले गुरशरण सिंह की शिकायत पर उसकी पत्नी राजप्रीत कौर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई अमर सिंह ने कहा कि गांव खोटे के रहने वाले गुरशरण सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी राजप्रीत कौर से शादी एक साल पहले हुई थी और वह अपनी फैमिली के साथ विदेश में रहती थी। विदेश में रहने के दौरान गुरशरण ने पत्नी को 21 लाख 30 हज़ार रुपए दिए थे। अब गुरशरण का आरोप है कि मेरी पत्नी ने अब मेरे से रिश्ता तोड़ दिया है। पत्नी ने न ही मुझे विदेश बुलाया और न ही पैसे वापिस किए। पुलिस ने मामले में आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री