मोगा 10 मई। मोगा के गांव खोटे में एक युवक को पहले उसकी पत्नी छोड़कर विदेश भाग गई। जिसके बाद वहां पर 21 लाख रुपए मंगवा लिए। पैसे लेने के बाद पत्नी ने बातचीत करनी ही बंद कर दी। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने गांव खोटे के रहने वाले गुरशरण सिंह की शिकायत पर उसकी पत्नी राजप्रीत कौर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई अमर सिंह ने कहा कि गांव खोटे के रहने वाले गुरशरण सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी राजप्रीत कौर से शादी एक साल पहले हुई थी और वह अपनी फैमिली के साथ विदेश में रहती थी। विदेश में रहने के दौरान गुरशरण ने पत्नी को 21 लाख 30 हज़ार रुपए दिए थे। अब गुरशरण का आरोप है कि मेरी पत्नी ने अब मेरे से रिश्ता तोड़ दिया है। पत्नी ने न ही मुझे विदेश बुलाया और न ही पैसे वापिस किए। पुलिस ने मामले में आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।
पत्नी विदेश जाकर फैमिली के साथ हुई सेटल, फिर पति से 21 लाख मंगवा मारी ठगी, पर्चा दर्ज
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider