चिंताजनक : गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड, था 35 लाख रुपये सालाना पैकेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेढ़ महीने पहले हुई थी सगाई, मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में

हरियाणा, 5 अगस्त। गुरुग्राम में समाज को चिंतित करने वाला मामला सामने आया। यहां मंगलवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया। इंजीनियर का शव सैक्टर 17-ए में किराए के मकान में पंखे से लटका मिला।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहित चौहान निवासी गांव जाटौली के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार दोपहर उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मोहित चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। पुलिस को मौके पर  कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, वहां दो मोबाइल और लैपटॉप मिले। मोहित 2017 में मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित आईआईटी से पासआउट हुआ था, उसने 47वीं रैंक हासिल की थी।

बताते हैं कि मोहित गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सालाना 35 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहा था। अभी 26 जून को ही सगाई हुई थी। उसकी मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में है। पुलिस के मुताबिक कमरे में कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे सुसाइड की वजह पता चल सके। मोहित के पिता पिता संजय भी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वहीं छोटा भाई रोहित फर्रुखनगर में प्राइवेट कॉलेज से एम फार्मा कर रहा है।

————