watch-tv

उत्तर प्रदेश में वाई—फाई राजनीति, 24 घंटे के भीतर आया दूसरा जवाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

उत्तर प्रदेश में वाई—फाई राजनीति, 24 घंटे के भीतर आया दूसरा जवाब
क्या पिछड़ों के वोट बैंक की खातिर अखिलेश् यादव कर रहे हैं केशव प्रसाद मौर्या को टारगेट !

शबी हैदर

लखनउ 27 जुलाई :

उत्तर प्रदेश में राजनीति भी तकनीकी भाषा या यू कहें कि इन्फारमेंशन टेक्नोलॉजी की भाषा में हो रही है और आरोप प्रत्यारोप भी डिजिटल और वाइ—फाई के तौर पर लग रहे हैं। शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को ​बिना नाम लिये दिल्ली का वाई—फाई पासवर्ड करार दिया था। उसके आधा घंटे के भीतर केशव ने भी एक्स पर पोस्ट कर जवाब दिया था। अब केशव प्रसाद मौर्या की तरफ से कैबिनेट मिनिस्टर संजय निषाद ने मोर्चा संभाला है और ​अखिलेश् यादव को कांग्रेस का वाई—फाई करार दिया है।

 

क्या कहा संजय निषाद ने!

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि राज्य में विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है। हम लोग प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस की वाई-फाई बनी हुई है। उन्होंने सपा को नसीहत देते हुए कहा कि सपा को खुद सोचना चाहिए कि कांग्रेस बड़ी मछली है, कहीं छोटी मछली को खा न जाए। संजय निषाद ने लखनऊ में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हम महिला सशक्तिकरण के लिए 75,000 रुपये आवंटित कर रहे हैं। साथ ही हमारी कुछ योजनाएं चल रही हैं और कुछ आने वाली हैं जिससे आगे काफी लाभ होगा। किसी को कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसते रहते हैं

अखिलेश यादव 2014 की एक घटना से लगातार यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसते रहते हैं। लखनउ के एक होटल के सम्मान कार्यक्रम में परिस्थितिवश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को स्टूल पर बैठना पड़ गया था। बस वहीं से राजनीतिक चुहलबाजी का आगाज हुआ था। अखिलेश केशव को टारगेट कर पिछड़े वोटों को स्मार्ट तरीके से सपा के पक्ष में मोड़ने का काम भी कर रहे हैं। दरअस्ल केशव को डिप्टी सीएम बना कर बीजेपी ने पिछड़े वोट बैंक को साधने का काम किया और उसे सफलता भी मिली। अलिखेश लगातार इस बात को सिद्व करना चाहते है कि केशव प्रसाद मौर्या का मान सम्मान सरकार नहीं कर रही है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

 

 

Leave a Comment