watch-tv

पंजाब का माहौल बिगाड़ रही कंगना पर आखिर लगाम क्यों नहीं कस रही भाजपा : किंटा ठुकराल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी सांसद कंगना रनौत की उल्टे-सीधे बयानों पर लुधियाना के नामी कारोबारी-समाजसेवी खफा

लुधियाना 5 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत द्वारा पंजाब को लेकर लगातार बयानबाजी से पंजाबियों में रोष बढ़ रहा है। लुधियाना टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भूपिंदर सिंह किंटी ठुकराल ने तीखा रोष जताया।

उन्होंने केंद्र सरकार की कमान संभाल रही भाजपा पर भी तंज कसा कि आखिर बीजेपी की क्या लाचारी है। जो सिने-एक्ट्रेस और अपनी पार्टी की सांसद कंगना पर पार्टी लगाम नहीं कस पा रही। समाजसेवी ठुकराल ने कहा कि सिने-एक्ट्रेस होने के नाते शायद कंगना को अपने संवैधानिक पद की मर्यादा भी नहीं मालूम है। एक सांसद का किसी राज्य, जाति-धर्म विशेष के बारे में अपमानजनक व गलत बयान देना अपराध के साथ शर्मनाक हरकत भी है।

नामी कारोबारी किंटा ठुकराल ने भाजपा नेतृत्व के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से भी इस संवेदनशील मामले को पूरी गंभीरता से लेने का आग्रह किया। उन्होंने आगाह किया कि मुल्क के बंटवारे और फिर काले दौर में पंजाब के हर वर्ग ने भारी नुकसान उठाया था। यह देश, खासकर पंजाब कौमी भाईचारे का ऐसा गुलदस्ता हैं, जहां सभी धर्मों-जातियों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि एक अपरिपक्वव राजनेता तो हैं ही, साथ ही  कंगना रनौत गंभीर अभिनेत्री भी नहीं है। वर्ना कलाकारों ने तो देश की जंगे-आजादी से लेकर कौमी भाईचारा मजबूत करने में अहम योगदान दिया है। उनका लगातार किसानों, सिखों और अन्य धर्मों के अलावा राष्ट्रपिता के खिलाफ भी बयानबाजी करना शर्मनाक कृत्य है। अपनी हकों की बात करने वाले पंजाबियों-किसानों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां तक फौरन कार्रवाई कर देती हैं। जबकि कंगना की बयानबाजी अपराध की श्रेणी में होने के बावजूद इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी समझ से परे है।

—————

Leave a Comment