watch-tv

सीएम केजरीवाल ने क्यों किया इस्तीफे का ऐलान? आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रिवील की वजह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/16 सितंबर: दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया है। कल वो सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इसे लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम केजरीवाल के फैसले पर सफाई दी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। जनता के द्वारा चुने गए मुखयमंत्री के पीछे बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। एक ईमानदार आदमी के पीछे पूरी की पूरी केंद्र सरकार लग गई और उसे जेल भेज दिया गया। वो आदमी जब जेल से बाहर निकला तो उसने सत्ता का सुख नहीं भोगा। उसने तय किया कि मैं जनता की अदालत में जाऊंगा और जब तक जनता नहीं कहेगी, दिल्ली की गद्दी पर नहीं बैठूंगा।
भगवान राम ने छोड़ी थी अयोध्या- सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल की तुलना भगवान राम के वनवास से की है। सौरभ का कहना है कि कई लोगों ने मुझसे कहा कि सतयुग में सुना था भगवान राम ने परिस्थितियों के कारण राजगद्दी का त्याग किया था और 14 साल के वनवास पर चले गए थे। अयोध्या की पूरी जनता रो रही थी, बिलख रही थी कि राम आप मत जाइए और आप इस सिंहासन पर बैठिए। मगर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सिंहासन छोडऩे का फैसला किया। उनके भाई भरत खड़ाऊं रखकर इंतजार करते रहे कि राम वापस आएंगे।
केजरीवाल हनुमान भक्त- सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राम नहीं हैं। राम भगवान थे। मगर भगवान राम के भक्त हनुमान और हनुमान के भक्त अरविंद केजरीवाल हैं। उनकी राम से तुलना नहीं की जा सकती। मगर जिस मर्यादा के नाम पर भगवान राम ने सतयुग में अपना सिंहासन छोड़ा था। उसी मर्यादा के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की गद्दी छोडऩे का फैसला किया है।
————–

Leave a Comment