जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक… विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया ने किस पर किया तंज?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/7 अगस्त: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में एंट्री कर एक मेडल पक्का कर लिया है। विनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। विनेश के पास भारत की पहली ओलंपिक चैंपियन रेसलर बनने का मौका है। पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यौन उत्पीडऩ के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। इसको लेकर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया आई है। बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा,विनेश की जीत पर समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे रिएक्ट करूं। पहली बार समझ नहीं लग रहा कि हम खुश हो रहे हैं या रो रहे हैं। सारा भारत ही इस मेडल की बाट देख रहा है। हर किसी की आंखें नम हैं। ऐसा लग रहा है जैसे विनेश अकेली नहीं बल्कि सारे ही देश की सभी महिलाएं लड़ रही हों। विनेश, आप सच में ही रिकॉर्ड कायम करने के लिए पैदा हुई हैं। इतनी मुश्किलें झेलने के बाद भी आप लक्ष्य पर आंख गराएं बैठी हो। हमारी यही दुआ है कि बस ये सोना भारत आए।
वहीं एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान बजरंग पूनिया ने कहा, मैं ये देख रहा हूं किस टाइम बधाई देने के लिए फोन जाएगा। विनेश फोगाट दोबारा से देश की बेटी बन गई है। जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक शब्द नहीं निकल पाया, वो बधाई संदेश अब कैसे पहुंचेंगे। ये भी देखने योग्य होगा। पूरा देश उस चीज को देख रहा है।
महावीर फोगाट की भी आई थी प्रतिक्रिया
वहीं विनेश फोगाट की जीत पर महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा कि विनेश की जीत बृजभूषण शरण सिंह के मुंह पर तमाचा है। हमारी बेटी ने जो किया वो बृजभूषण शरण सिंह कभी नहीं कर सकते। उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया, लेकिन देश की जनता विनेश के साथ है।
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास :कांग्रेस बोली
पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने सेमीफाइनल में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को मात दी है। वहीं उनकी इस जीत पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर भी निशाना साधा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, वाह विनेश, देश को आप पर गर्व है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा बरकरार रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है और देश के लिए पदक पक्का कर लिया है। धाकड़ गर्ल ने इससे पहले प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में नामुमकिन को मुमकिन करते हुए टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को पटखनी दी थी और क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को हराया था। सुरजेवाला ने आगे लिखा, याद रहे 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद इंडियन रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश को खोटा सिक्का बताया था और उन पर प्रतिबंध भी लगा दिया था। बुलंद हौसलों की मिसाल विनेश ने शानदार सफलता से अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्हें कोटि-कोटि बधाइयां। आठ अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं। बता दें कि विनेश फोगाट आठ अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इससे पहले सेमीफाइनल जीतकर उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
—————

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड