पंजाब/यूटर्न/5 नवंबर: पंजाब के मोहाली जिले की पुलिस ने एक लडक़ी को उसके 6 साथियों के साथ गिरफतार किया है। लडक़ी पर आरोप हैं कि वह लोगों को लिफट लेकर संबंध बनाने का लालच देती थी और जब वे जाल में फंस जाते थे तो उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करती थी। उसके साथी मिलकर पीडि़त को लूटते थे और फरार हो जाते थे। लूटपाट करने वाला गिरोह ज्यादातार वारदातें नेशनल हाईवे पर अंजाम देता था। आरोपी युवती जंमू कश्मीर की रहने वाली है और उसका नाम शमा खान है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक थार कार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट और अन्य सामान बरामद किया है। लूटी गई आई-20 कार भी आरोपियों के कब्जे से मिली है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह सामान पंजाब के गोबिंदगढ़ निवासी एक कारोबारी से लूटा था।
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरोह की सरगना जंमू कश्मीर की रहने वाली शमा खान है, जो आजकल मोहाली के मटौर कस्बे में रहती थी। उसके साथियों की पहचान बठिंडा निवासी अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, सोहाना निवासी विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सेक्टर-35 निवासी अंगदजोत सिंह के रूप में हुई। शमा खान लिफट मांगने के बहाने राहगीरों को रोककर जाल में फंसाती थी। ताजा वारदातें 26 अक्तूबर और 3 नवंबर को अंजाम दी गई थीं। आरोपियों से थार और आई-20 के अलावा स्विफट डिजायर कार, .315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। आईपीएस निलांबरी जगदाले ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 3 नवंबर की सुबह गिरोह ने गोबिंदगढ़ के रहने वाले बिजनेसमैन दीपक अग्रवाल का लूटा था। वह अपनी दोस्त के साथ थार में जा रहहे थे कि सेक्टर-77 में लाइट पाइंट पर राधा स्वामी डेरा ब्यास के पास उन्हें रोका गया।
एयरपोर्ट रोड पर भी लूटी थी गिरोह ने कार
दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक मारुति कार उनकी थार के आगे आई और उसमें से 4-5 युवक उतरे। उन युवकों ने मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट छीनकर ले गए। सोहाना थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला। रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला। उनके खिलाफ एयरपोर्ट रोड पर आई-20 कार लूटने का केस दर्ज था। उस मामले में शमा ने संबंध बनाने का लालच देकर युवक को रोका और उससे कार छीनकर फरार हो गए थे। इसी केस को भी पुलिस ने ट्रेस किया और आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने पहले शमा के गिरोह के सदस्यों को दबोचा। उसके बाद उनकी निशानदेही पर शमा को जंमू कश्मीर से गिरफतार करके मोहाली लाया गया, जहां उसके मटौर स्थित मकान में रेड मारी गई।
—————
संबंध बनाने का लालच देकर लूटने वाली शमा खान कौन? जानें लिफट लेकर कैसे करती थी कांड
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं