watch-tv

कौन हैं सतपाल तंवर? जिसे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने दी कसट डालने की धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/4 नवंबर: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को कथित तौर पर विदेश से धमकी देने का मामला सामने आया है। उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से धमकी भरा कॉल आया है। इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अनमोल पर अमेरिका-कनाडा से जिबाब्वे और केन्या के नंबरों का उपयोग कर धमकी भरे कॉल करने का आरोप है।
कौन हैं सतपाल तंवर?
सतपाल तंवर गुरुग्राम के खांडसा के रहने वाले हैं, वे खुद को भीम सेना का अध्यक्ष बताते हैं। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। वे पूर्व फौजी के बेटे हैं और खुद को जातिवाद और धार्मिक उन्माद का विरोधी बताते हैं। तंवर ने 2016 में मशहूर डांसर सपना चौधरी पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। नूपूर शर्मा पर दिए गए बयान के बाद भी तंवर सुर्खियों में आए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तंवर को गिरफतार भी किया था।
क्या मिली धमकी?
सतपाल तंवर को कथित तौर पर अनमोल बिश्नोई के नाम पर एक कॉल आया, जिसका ऑडियो क्लीप भी सामने आया है। इसमें खुद को अनमोल बिश्नोई बताने वाला शखस तंवर को कह रहा है, तुमने क्या वीडियो बनाया है कि लॉरेंस गैंग को 2 घंटे 4 मिनट में खत्म कर देगा, करके बताइयो। इसपर तंवर कहते हैं, अगर गृह मंत्री साहब इजाजत दें तो भीम सेना अपना जलवा दिखा सकती है। फिर कॉल करने वाले ने कहा कि मैं तुमहें खुला चैलेंज देता हूं कि करके दिखाओं दो घंटे में, इसपर तंवर ने कहा, तू कौन होता है चैलेंज देने वाला, तुझे कौन पूछता है, एक गली में भी कोई नहीं जानता होगा। इसका बाद कॉल करने वाले ने कहा कि तुम हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे। जवाब में तंवर ने कहा कि तुम क्या उखाड़ लोगे हमारा। इसपर उसने फिर बोला कि हम तो बहुत कुछ उखाड़ चुके हैं सब लोगों का, तुमहारा भी उखाड़ लेंगे। साथ ही उसने तंवर को वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। 6 मिनट 38 सेकंड के ऑडियो में अनमोल बिश्नोई ने तंवर को काटकर फेंकने की भी धमकी दी है।
————-

Leave a Comment