पंजाब/यूटर्न/7 अगस्त: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने संजीव जैन को इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट से गिरफतार कर लिया। टीम ने संजीव जैन को पकडऩे के लिए 60 किमी तक पीछा किया। संजीव जैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था।
कौन है संजीव जैन?
संजीव जैन पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। वे मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज -2 के रहने वाले हैं। उन्होंने भारती विद्यापीठ से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। रजत बब्बर ने साल 2017 में पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण (एनसीडीआरसी दिल्ली) के संयुक्त रजिस्ट्रार ने संजीव जैन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि संजीव जैन देश छोडऩे के चक्कर में था। एसटीएफ को सूचना मिली कि वह अपने घर पर है। टीम उसे गिरफतार करने पहुंची तो उससे पहले वह निकल चुका था। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफतार किया।
जानें क्यों जारी हुआ वारंट?
संजीव जैन को नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन के सामने पेश होना था, लेकिन वे नहीं पेश हुए। इस पर कमीशन ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। शाहदरा थाने में उनके खिलाफ 4 गैर जमानती और एक जमानती वारंट लंबित थे।
————–
