अबोहर 9 मई। अबोहर-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिदड़ांवाली गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन की कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और जख्मियों को मलहम-पट्टी कर प्राथमिक उपचार दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी कोर्स के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव गिदड़ांवाली के पास एक सड़क हादसा हो गया है, जब वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि दूल्हा संदीप सिंह निवासी गांव काला वाली मंडी और दुल्हन सुमनदीप जो श्रीगंगानगर से वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे।
रोड सेफ्टी कोर्स मौके पर पहुंची
जब वह गिदड़ांवाली के पास पहुंचे तो सड़क पर बने कट से मुड़ने लगे तो दूसरी ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार में दूल्हा-दुल्हन सहित उनके रिश्तेदार भी सवार हो गए। जो लोग घायल हुए थे उनका इलाज कराया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।