watch-tv

लुटेरों से बचते हुए युवक ने भगाई बाइक, बदमाशों ने मारी साइड़ तो खंभे से टकराए, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 मई। लुधियाना में एक तरफ पुलिस की तरफ से हाई सिक्योरिटी लगाने के दावे किए जाते हैं। जबकि 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात की बात कही जाती है। लेकिन रात होते ही सड़कों से मुलाजिम गायब हो जाते हैं। जिस कारण अपराधी रात को लूट व स्नेचिंग की वारदातें करते हैं। ऐसा ही एक मामला डाबा रोड का सामने आया है। जहां फिल्म देखकर घर आ रहे बाइक सवार दो युवकों के पीछे लुटेरे पड़ गए। लुटेरों से बचने के लिए युवकों ने बाइक भगाई। आगे जाकर लुटेरों ने उन्हें साइड़ मार दी। जिस कारण बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। जिस कारण दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें लोगों ने मोहनई अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान न्यू शिमलापुरी के दिनेश के रुप में हुई है। जबकि जख्मी युवक निखिल की हालत गंभीर है। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

तीन दोस्त देर रात देखने गए थे फिल्म
दिनेश के दोस्त भूपिंद्र ने बताया कि वह दिनेश, निखिल और रोहित के साथ फिल्म देखने गया था। फिल्म देख कर रात करीब 1 बजे वह वापस घर जा रहे थे। इस दौरान दिनेश की बाइक पर उसके साथ निखिल बैठा था। एक्टिवा वह खुद चला रहा था उसके पीछे रोहित सैनी बैठा था। करीब सवा 1 बजे वह ढोलेवाल नजदीक थाना डिवीजन नंबर 6 के पास पहुंचे तो 3 अज्ञात युवक सड़क पर खड़े थे। वहीं सड़क के दूसरी तरफ करीब 5 से 6 युवक मौजूद थे। उन युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुके नहीं। उन लोगों ने उनके पीछे स्विफ्ट कार लगा दी।

युवकों के गिरने के बाद भी बदमाश ढूंढते रहे सामान
बदमाशोंने बेसबाल बैट निकाल कर मारने की कोशिश की। लेकिन वह रॉन्ग साइड़ से होते हुए डाबा रोड पर पहुंचे। आगे जाकर बदमाशों ने साइड़ मार दी। जिस कारण दिनेश की बाइक खंभे से जा टकराई। उनके गिरने के बाद भी एक बदमाश आया और दिनेश के कपड़े चैक करने सामान ढूंढने लगा। लेकिन लोग पहुंचे तो भाग निकला।

Leave a Comment