watch-tv

जम्मू में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भाषण देते हुए मंच पर बेहोश, वर्करों ने संभाल लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खड़गे बोले, तब तक नहीं मरुंगा, जब तक मोदी सत्ता से बाहर नहीं होंगे, पीएम ने यहां आकर खूब झूठ बोला

जम्मू 29 सितंबर। यहां जसरोट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गए। जिसके चलते वहां अफरातफरी मचने के बाद कुछ देर उनका भाषण रुका रहा।

जानकारी के मुताबिक मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं और वर्करों ने खड़गे की तबियत बिगड़ते देख लपककर उनको संभाल लिया। बताते हैं कि बाद में मंच से नीचे लाने के बाद उनकी हालत स्थिर रही। हालांकि अस्वस्थ महसूस करने के बाद खड़गे आराम करने चले गए। इसके पहले हालत स्थिर होने के बाद खड़गे ने कहा कि मैं तब तक नहीं मरूंगा, जब तक कि मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर देता। उन्होंने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। खड़गे ने निशाना साधते कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में 65 प्रतिशत पद खाली है। यहां कि नौकरियां बाहरी लोगों को कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरियां दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला, आपने सुना होगा। कांग्रेस को कितनी गालियां दीं, कैसी भाषा बोली। ये इनकी घबराहट को दिखाती है, क्योंकि उनको अपनी हार साफ दिख रही है।

———-

 

 

Leave a Comment