कौन सा मिडिल ईस्ट देश चला रहा है 145 Gbps की रफ्तार वाला 6G इंटरनेट?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यूएई ने तकनीक की दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। e& UAE और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी अबूधाबी (NYU) के सहयोग से मिडिल ईस्ट के पहले 6G टेराहर्ट्ज (6G THz) नेटवर्क का सफल ट्रायल किया गया। इस परीक्षण में 145 Gbps की असाधारण स्पीड दर्ज की गई, जो भविष्य की कनेक्टिविटी में नए आयाम खोलेगी और UAE की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को साबित करेगी।

रणनीतिक सहयोग और उद्देश्य

यह ट्रायल e& UAE और NYU अबूधाबी के बीच हुए रणनीतिक समझौते (MoU) का हिस्सा है। इसका उद्देश्य 6G तकनीक पर शोध, ज्ञान साझा करना और वैश्विक मानकों के अनुसार टेस्टबेड डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है।

टेराहर्ट्ज तकनीक और इसकी क्षमताएं

इस ट्रायल में टेराहर्ट्ज (THz) फ्रीक्वेंसी बैंड का उपयोग किया गया, जो तेज और स्थिर डेटा ट्रांसफर की क्षमता रखता है। इससे होलोग्राफिक टेलिप्रेजेंस, एक्सटेंडेड रियलिटी (XR), डिजिटल ट्विन्स और टेरेबिट-क्लास बैकहॉल जैसे हाई-टेक एप्लिकेशन संभव होंगे। यह तकनीक अल्ट्रा-लो लेटेंसी और हाई-कैपेसिटी लिंक प्रदान करेगी।

नेटवर्क ऑफ नेटवर्क्स की दिशा में

6G नेटवर्क केवल स्पीड तक सीमित नहीं है। इसमें सैटेलाइट्स और हाई-एल्टीट्यूड प्लेटफॉर्म्स को जोड़कर “नेटवर्क ऑफ नेटवर्क्स” तैयार किया जाएगा, जो रेगिस्तान, समुद्र और कठिन इलाकों में भी निर्बाध सेवा प्रदान करेगा।

एआई और सुरक्षा के साथ नई संभावनाएं

6G नेटवर्क में इनबिल्ट सेंसिंग सिस्टम होंगे, जो ऑटोनॉमस व्हीकल्स, रोबोट्स और स्मार्ट सिटी सिस्टम्स को बेहतर लोकेशन और एनवायरनमेंट अवेयरनेस देंगे। इसके अलावा, क्वांटम-रेजिस्टेंट सिक्योरिटी से महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को साइबर खतरों से सुरक्षित रखा जाएगा।