आसपास रेहड़ियों से फास्ट फूड खाने के बाद लोग पार्क में फेंक देते हैं झूठन, चूहों ने बना लिए यहां अपने आशियाने
लुधियाना, 27 सितंबर। औद्योगिक नगरी लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे पिछली सरकारी भी करती रही हैं। जबकि जमीनी हकीकत इसके एकदम उलट है। महानगर के सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित चतर सिंह पार्क नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते बदहाल हो चुका है।
मानवाधिकार आयोग को कर दी शिकायत की :
आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने बताया कि वह इस मामले में पंजाब मानवाधिकार से भी शिकायत कर चुके हैं। दरअसल यह सीधेतौर पर शहरियों के मानवाधिकारों का हनन है। चतर सिंह पार्क में नगर निगम प्रशासन ने सफाई नहीं कराई, लिहाजा कूड़े के ढेर लगे हैं और घास उग चुकी है। दूसरी तरफ, आसपास फास्ट फूड प्वाइंट्स और रेहड़ियों से लोग खाने-पीने के बाद झूठन पार्क में ही फेंक देते हैं। ऐसे में चूहों ने पार्क में अपने ‘आशियाने’ बना लिए हैं। उन्होंने रोष जताते कहा कि जनहित में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ऐसे जनहित के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। उनकी उदासीनता से शहरियों में रोष है।