जनहितैषी, 25 जनवरी, नई दिल्ली/लखनउ। आप नेता संजय सिंह नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव आयोग को ढूंढ रहे हैं। संजय सिंह ने सबूतों के साथ आरोप लगाया है कि चुनाव में बीजेपी लोटे से लेकर पैसा सभी कुछ बांट रही है लेकिन चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा। उन्होंने कहां कि चुनाव आयोग दखल दे और बीजेपी प्रत्याशियों के नामंकन रदद करे। आप का आरोप है कि उसने दिल्ली चुनाव में पहले साड़िया बांटी, फिर पैसा बांटा और अब लोटा बांटा जा रहा है।
संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
आप सांसद ने कहा, ”कैंपेन कर रहे आप नेताओं को कभी बीजेपी के गुंडे मारते हैं तो कभी दिल्ली पुलिस उठाकर जेल में बंद कर देती है। उन्होंने कहा कि बंटी शेखावत के साथ प्रचार कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस तुलगकाबाद थाने में बंद कर देती है।
सांसद ने कहा, “थाने में फोन करने पर बताया गया कि संदिग्ध तरीके से चुनाव प्रचार करने पर कार्रवाई हुई है। मेरे थाने पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया। रात 10 बजे बंटी शेखावत के घर पर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर से प्रचार करने दिल्ली आए हुए हैं. प्रचार में कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करना क्या अपराध है? उन्होंने चुनाव आयोग से गाइडलाइन जारी करने की मांग की।