अखिलेश का बाजेपी पर हमला कहां सदियों से हम पर जुल्म किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कहा बीजेपी मनु स्मृति को लागू करना चाहती है

जनहितैषी, 14 अप्रैल, लखनउ। अंबेडकर जंयती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला किया।उन्होंने माल्यापर्ण के बाद बिना नाम लिए कहा कि आज जो लोक अंबेडकर—अंबेडकर कर रहे हैं यह वही लोग हैं जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को नहीं मानते हैं जो संविधान, लोकतंत्र को नहीं मानते। यह तमाम प्रबुद्धवादी वह लोग हैं जिन्होंने सदियों से शोषण किया है।

आज के दिन जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को हम लोग याद कर रहे हैं। तो यह संकल्प लेते हैं कि सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए हम लोग काम करेंगे। उन्होंने करणी सेना पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सेना भारतीय जनता पार्टी की है, प्रशासन के इशारे पर जिस तरह का नंगा नाच हुआ है वह अकल्पनीय हैं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि भरे मंच से जान लेने की धमकी दी जा रही हो। संविधान और कानून पर चलने वाले लोग क्या कर रहे हैं, जिम्मेदारी किसकी है? गोली मारने का भारतीय जनता पार्टी का पुराना षड्यंत्र रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी गोली मारी गई, यह वो लोग हैं जो हिंसा पसंद करते हैं।

सपा का पीडीए नारा बीजेपी पर ऐसा चिपका की उखड़ ही नहीं रहा है। तमाम सर्वे और रिसर्च के बाद बीजेपी ने भी यही माना कि वह सपा के पीडीए नारे का सही प्रकार से जवाब नहीं दे पाई और यूपी की जनता भ्रम का शिकार हो गयी। सपा बीजेपी पर संविधान को खत्म कर मनु स्मृति लागू करने का आरोप लगाती है। वह अपने आरोप में तत्थयात्मक आंकड़े भी पेश करती है। बीजेपी सपा के इस आरोप से डरी हुई है और वह इस पीडीए नारे के जवाब के लिए तैयारियों में जुटी है। बीजेपी ने तमाम छोटे बड़े, नेताओं को अपने पाले में कर लिया और अपनी पार्टी के इन जातियों के नेताओं को आगे कर रही हैं।

Leave a Comment