watch-tv

लुधियाना : बिजली-पानी संकट से जूझते बसंत एवेन्यु के रेसिडेंट्स की आखिरकार कब हो पाएगी सुनवाई ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेसिडेंट्स का रोष, आम आदमी की यह कैसी है सरकार कोलोनाइजर बेलगाम, विधायक संगोवाल नहीं सुनते हमारी

लुधियाना 3 सितंबर। महानगर के दुगरी इलाके में बसंत एवेन्यु के रेसिडेंट लंबे समय से बिजली-पानी संकट से जूझ रहे हैं। तीन दिन पहले भड़के लोगों ने सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने फिर रोष जताते सवाल उठाया कि आखिर पंजाब में यह कैसी आम आदमी की सरकार है ? जिसमें उन जैसे आम लोगों की ही सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि महानगर में ग्लाडा की इस सबसे पुरानी कॉलोनी को बनाने वाला कॉलोनाइजर शुरुआती दौर से मनमानी कर रेसिडेंट को लूटता रहा है। उसने कालोनी में गलत तरीके से बिजली सप्लाई का प्रबंध किया था। जिसके चलते पावरकॉम अब उनका बिजली-संकट हल करने में नाकाम साबित हो रहा है। गौरतलब है कि कॉलोनी निवासी हरदीप सिंह, अजय मेहता, हरदीप सिंह आदि ने कॉलोनाइजर अमित गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए थे। यहां बताते चलें कि कुछ साल पहले इसी कोलोनाइज के खिलाफ एक चर्चित अपराधिक मामले में गुमशुदी के पोस्टर भी लगे थे। उसकी कारगुजारी से खफा इलाका निवासियों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी बिजली-पानी की समस्या का पक्का हल नहीं किया गया तो वे अगली बार डीसी ऑफिस में धरना लगाएंगे।
विधायक संगोवाल से भी खफा :
यहां गौरतलब है कि बसंत एवेन्यु इलाका विधायक जीवन सिंह संगोवाल के गिल विधानसभा क्षेत्र में लगता है। कालोनी वासी रोष जताते हैं कि संगोवाल आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। आप सरकार आम लोगों की सुनवाई का दावा करती है, लेकिन उसके उलट हो रहा है। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद संगोवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यहां काबिलेजिक्र है कि पावरकॉम से रिटायर हो चुके एसई बलदेव राज कतना तो इस मामले में बाकायदा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो से शिकायत भी कर चुके हैं। उनके मुताबिक विजिलेंस ने इस मामले में जांच भी शुरु की थी। उनके मुताबिक बसंत एवेन्यु एरिया में इललीगल तरीके से 19 कॉलोनी दस्तावेजों में दिखाते हुए एक साथ 12 कालोनियों में 11 केवी के ट्रांसफार्मर रखे गए थे। नियमानुसार वहां ट्रांसफार्मर नहीं लग सकते थे। इसे लेकर पावरकाम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस भी जांच करा कार्रवाई की बात कह चुके हैं। इसके बावजूद फिलहाल तक बसंत एवेन्यु के लोगों को कोई राहत नहीं मिल सकी है।
—————-

Leave a Comment