watch-tv

लड़की ने दोस्ती करने से किया इंकार तो उसके घर आकर कर दिया जानलेवा हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस ने 15 दिन बाद किया मामला दर्ज, मोहल्ला लड़ाई-झगड़ों के चलते बदनाम

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 1जनवरी। शहर में चुंगी नंबर सात के पास मोहल्ला रानी वाला कुआं नशे के धंधे और मारपीट के लिए बदनाम है। कुछ समय पहले इसी मोहल्ले में हेरोइन पीने वालों ने अपने दोस्त पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

इसे ईट-पत्थरों वाला मोहल्ले के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल लड़ाई झगड़े में यहां अकसर ईंट-पत्थर चल जाते हैं। मोहल्ले की एक नाबालिग लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा बताया था कि वह बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते वक्त हमारे मोहल्ले का ही लड़का अजय गिल मुझे परेशान करता था। वह जबरन मेरे से दोस्ती करना चाहता था। मैंने साफ मना कर दिया था और यह बात अपने माता-पिता को आकर बताई थी।

जिस पर मेरे माता-पिता ने आरोपी लड़के के घर जाकर इसकी शिकायत दी थी। लड़की ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 दिसंबर की रात हमारे घर के बाहर जोर-जोर आवाज आने लगी, जैसे कोई हथियार से घर का गेट तोड़ रहा हो। बाहर निकले तो अचानक आंगन में ईंटें गिरने लगीं। कमरों में से हमने देखा कि दरवाजे पर हमारे मोहल्ले के कई लड़के और अन्य लोग खड़े थे। जो तेजधार हथियारों, बेसबॉल, वगैरा पकड़े थे। मुझे तंग करने वाले आरोपी ने कांच की बोतल से मेरे सिर पर वार किया।

हमलावर धमकी देने के बाद मौके से भाग गए। पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर 15 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

———

Leave a Comment